महराजगंज में कोरोना से छुटकारा के लिए महिलाओं ने चढ़ाई धार, की विशेष पूजा

महराजगंज में कोरोना से छुटकारा के लिए महिलाओं ने चढ़ाई धार, की विशेष पूजा











महराजगंज के एक गांव की महिलाओं ने कोरोना से छुटकारा दिलाने के लिए नवरात्र के समय देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना शुरू की है। सुबह-शाम महिलाएं मां काली को धार व सूर्यदेव को जल चढ़ा रही हैं। मन्नतें मांग रही हैं। अपने परिवार व देश की सुरक्षा के लिए विनती कर रही हैं।


नौतनवा ब्लाक के ग्राम रतनपुर के मोतीपुर की महिलाओं ने कोरोना से छुटकारा पाने के लिए सामूहिक पूजा-पाठ शुरू किया है। सुबह शाम महिलाएं गांव स्थित काली मां के स्थान पर जुट रही हैं। कोरोना से छुटकारा दिलाने के लिए सूर्यदेव को जल चढ़ा रही हैं। इसके बाद मां काली के स्थान पर धार चढ़ाकर कोरोना से बचाने की प्रार्थना कर रही हैं। इसके साथ ही महिलाएं पूजा-पाठ की नए तरीकों को भी आजमा रही हैं। दरवाजे पर दीपक जलाए जा रहे हैं तो कुंए में जल डालकर समाज व देश की सुरक्षा की कामना की जा रही है।


सोमवार को गांव की भानमती, सूर्यमती, नीलम, मीना, शारदा, वासमती, राधा, रम्भा, झिनकावती, वरसाती, दिशा, विन्द्रावती, पानमती, विद्या, किरन, श्रीकान्ती, किसलावती, सुमित्रा, सोनमती, मन्जू, मालती, शान्ति आदि पूजा-पाठ में जुटी रहीं।














  •  

  •  

  •  

  •