महराजगंज के निचलौल मंडी में सब्जी खरीदते समय ध्वस्त हुई सोशल डिस्टेंसिंग, पुलिस ने भांजी लाठियां
महराजगंज के निचलौल में लॉकडाउन में सोमवार की सुबह सात बजे छूट मिलते ही जहां कस्बे के किराना की दुकानों पर जरूरी सामानों को खरीदने के लिए लोग उमड़ पड़े, वहीं सब्जी खरीदने के लिए कस्बे के अलावे ग्रामीण क्षेत्र से लोग पहुंच गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था ध्वस्त हो गई और लोग धक्का-मुक्की करने लगे। इस वजह से लोगों को दूर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं।
सोमवार की सुबह मंडी सजी तो बड़ी संख्या में लोग जरूरत के सामानों को खरीदने पहुंच गए। भीड़ जब आपस में सट गई और लोगों में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई तो पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। इसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं, मौका पाकर लोग बाइकों व गाड़ियों में भी आलू-प्याज लेकर जाते दिखे। एसओ बिहागड़ सिंह यादव का कहना रहा कि लोगों को बार-बार हिदायत दी जा रही है कि भीड़ न लगे। लेकिन लोग मनमानी कर रहे हैं। भीड़ लगाने वाले व ऐसे दुकानदारों को चिह्नित किया जा रहा है। इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।