लॉकडाउन में नहीं कटेगी बिजली, दो सौ कर्मचारियों को जारी हुए पास
कोरोना कोविड-19 महामारी को निपटने के लिए सरकार का जरूरी सेवाएं देने का निर्देश है। इसमें बिजली एक महत्वपूर्ण कड़ी है। लॉकडाउन में बिजली नहीं कटेगी। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दो सौ पास जारी किया गया है।
देवरिया डिविजन में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग आधा दर्जन से अधिक विद्युत उपकेन्द्र हैं। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25,26 व 27 को पूरे प्रदेश में लाकडाउन की घोषणा की। इसी बीच 24 मार्च की रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मार्च से 21 दिनों के लिए लाकडाउन की घोषणा कर दिया।
इसे देखते हुए कुछ विभागों को छोड़कर सभी विभागों को बंद करने का निर्देश दिया था। इसमें विद्युत आपूर्ति बहाल रहेगी। इसे देखते हुए डिविजन के एक्सईएन, उप खंड अधिकारी शहर व ग्रामीण, सहित सभी उपकेन्द्रों के अवर अभियंताओं व पेट्रोल मैन, लाइन मैनों सहित उपकेन्द्रों पर काम करने वाले दो कर्मचारियों को पास जारी किया गया है। जिससे कि आपूर्ति प्रभावित न हो।
खराबी होते ही उसे फौरन ठीक करेंगे लाइनमैन
विद्युत आपूर्ति के दौरान कहीं भी ट्रांसफार्मर जलने, फाल्ट होने, जम्फड़ कटने सहित अन्य किसी प्रकार की खराबी होने की सूचना मिलते ही ड्यूटी में लगे कर्मचारी इसे ठीक करेंगे। जिससे आपूर्ति प्रभावित न हो।
बिजली रहने से टीवी देख लोग बीता रहे दिन
इक्कीस दिन के लाक डाउन के बीच लोगों का एक-एक दिन घरों में समय काटना मुश्किल हो गया है। ऐसे में लगभग चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति से लोग टेलीविजन लोग अपने मन पसंद कार्यक्रमों को देख रहे हैं। बच्चे कार्टून देखकर समय बीता रहे हैं। वहीं बिजली रहने से मोबाइल चार्ज कर लोग फेसबुक, व्हाट्साप व एक दूसरे से फोन पर बात कर समय बीता रहे हैं।
कोरोना के चलते लाकडाउन के दौरान शहर या देहात क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित न हो इसके लिए दो सौ विभागीय कर्मियों को पास जारी हुआ है। किसी प्रकार खराबी होने की सूचना मिलने पर उसे शीघ्र ठीक कराया जाएगा।
इं. रामसेवक राम, अधिशासी अभियंता, सदर