लॉकडाउन के दौरान भी सक्रिय हैं चोर, देवरिया में पुलिस चेकपोस्ट के सामने ही हो गई चोरी

लॉकडाउन के दौरान भी सक्रिय हैं चोर, देवरिया में पुलिस चेकपोस्ट के सामने ही हो गई चोरी









लॉकडाउन में चोरों की चांदी हो गई है। आए दिन कहीं न कहीं वे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। रविवार की रात चोरों ने बनकटा थाना क्षेत्र में पुलिस चेक पोस्ट के समीप एक मोबाइल की दुकान को निशाना बना लिया। चोर 62 हजार नकदी व लैपटॉप समेत कई मोबाइल भी चुरा ले गए हैं।  


बिहार प्रांत के सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र के सेमाटार निवासी सतीश कुमार तिवारी बनकटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा मोड़ पर मोबाइल दुकान खोल रखे हैं। उनकी शादी 15 अप्रैल को तय है।  रविवार की शाम किसी से नकदी 62 हजार रुपया मांग कर दुकान में रख दिए। 


इसके अलावा दुकान में रिचार्ज का 18 हजार, 30 मल्टीमीडिया मोबाइल, 1 लैपटॉप था। देर रात रोशनदान तोड़ कर घुसे चोर सारा सामान उड़ा ले गए। घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही पुलिस का चेक पोस्ट बनाया गया है। सुबह घटना की जानकारी होने पर सतीश ने पुलिस को सूचना दी।